टी-सीरीज ने भक्तों को दिया तोहफा! जया किशोरी के नए भजन ‘दरस कन्हैया के’ ने मचाई धूम

Mumbai , 13 अगस्त . संगीत की दुनिया में टी-सीरीज कई मुकाम हासिल कर चुका है. फिर, चाहे वह रोमांटिक सॉन्ग हो, डांस नंबर्स हो या फिर भक्ति गीत, टी-सीरीज ने हर तरह के फैंस को खुश रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. अब जैसे-जैसे जन्माष्टमी नजदीक आ रही है, इसके मेकर्स ने भक्ति के गाने सुनने वालों को खुश करने के लिए सोशल मीडिया पर जया किशोरी का नया गाना पोस्ट किया है.

टी-सीरीज के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर जया किशोरी का नया गाना ‘दरस कन्हैया के’ पोस्ट किया है, जिसमें जया किशोरी गाना गाती नजर आ रही हैं. वीडियो में भी कथावाचिका गाने के बोल में लिपसिंक करती नजर आ रही हैं. लुक की बात करें तो वे वीडियो में अपनी कथावाचक की छवि के बिल्कुल अनुकूल हैं—सरल, शालीन और आकर्षक.

फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और वे तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “जय श्री राधाकृष्णा,” दूसरा यूजर कमेंट करता है, “जय श्री कृष्णा.”

एक अन्य यूजर कथावाचक के लुक पर कमेंट करके लिखता, “कितनी प्यारी हैं आप.”

बता दें, यह गाना यूट्यूब पर कुछ दिन पहले ही रिलीज हो गया था, और रिलीज होने के बाद अब तक इसे 2,852,480 व्यूज मिले हैं. गाने को जया किशोरी ने गाया है. इसका संगीत राज आशो ने तैयार किया है, लिरिक्स सीपी झा ने लिखे हैं.

बात करें जया किशोरी की, तो वह एक प्रसिद्ध आध्यात्मिक वक्ता, गायिका और प्रेरक वक्ता भी हैं. उनका मुख्य करियर धार्मिक प्रवचनों और भजनों पर केंद्रित है. वह ‘नारी बाई का मायरा’ और ‘श्रीमद्भागवत’ जैसी धार्मिक कथाओं के लिए जानी जाती हैं. जया किशोरी शुरू में डांसर बनना चाहती थीं. उन्होंने ‘बूगी वूगी’ रियलिटी शो में भी भाग लिया था, लेकिन जीवन ने एक अलग मोड़ लिया. सात साल की उम्र में उनका झुकाव अध्यात्म की ओर हो गया.

श्रीकृष्ण के भजन गाने वालीं जया किशोरी यूट्यूब पर खूब लोकप्रिय हैं. उनके लगभग 3.61 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. उनके लोकप्रिय गीतों में ‘शिव स्तोत्र’, ‘मेरे कान्हा’, और ‘साजन मेरो गिरधारी’ शामिल हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 12.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जया किशोरी को कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें मार्च 2024 में सामाजिक परिवर्तन के लिए राष्ट्रीय क्रिएटर्स अवार्ड शामिल है.

एनएस/एएस