दो दिन की बारिश ने सड़कों की खस्ता हालत उजागर कर दी : शिवपाल यादव

Lucknow, 13 अगस्त . उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. Samajwadi Party के राष्ट्रीय महासचिव एवं पार्टी विधायक शिवपाल यादव ने चर्चा में भाग लेने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए सड़कों के खस्ताहाल को लेकर Government पर निशाना साधा.

सपा नेता शिवपाल यादव ने कथित तौर पर Chief Minister आवास के नजदीक सड़कों की दुर्दशा पर Government को घेरा. उन्होंने Government पर सड़कों की ठीक तरीके से रख-रखाव नहीं करने पर निशाना साधा. शिवपाल यादव ने कहा, “आप रोजाना अपनी गाड़ियों से आते होंगे. Chief Minister आवास से सिर्फ 5 किलोमीटर दूर सड़कें गड्ढों से भरी हैं. दो दिन की बारिश ने उनकी खस्ता हालत उजागर कर दी है. वे सड़कों का ठीक से रखरखाव करने में नाकाम रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “क्या वे बाढ़ रोक सकते हैं? वे कहते हैं कि हम प्रकृति से कैसे लड़ सकते हैं, लेकिन कम से कम कुछ व्यवस्था तो की जा सकती थी. वे बाढ़ नहीं रोक सके. न सिंचाई और न बिजली का प्रबंधन कर सके हैं. अधिकारियों की मीटिंग में मंत्री यह कहते हुए दिख रहे हैं कि हम कोई व्यवसाय नहीं कर रहे हैं. यहां तक कि राजस्व भी नहीं बढ़ा सके.”

वहीं, यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट अध्यादेश को विधानसभा में पेश करने के Chief Minister के प्रस्ताव पर कहा, “जब अध्यादेश पेश होगा तो उसे विधेयक के रूप में पारित किया जाएगा, उस पर चर्चा होगी.”

घर पर Police आने वाले मामले पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “वे जानना चाहते थे कि क्या हम Governor के आवास तक मार्च करेंगे. हमने कहा कि अभी कुछ तय नहीं हुआ है; बाद में हम तय करेंगे कि क्या करना है.”

बता दें कि Monday को उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत हो गई है. Wednesday को सदन की कार्यवाही का तीसरा दिन है. पिछले दोनों दिनों के दौरान सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच नोकझोंक देखने को मिली.

एससीएच/एएस