9वें सिल्क रोड अंतर्राष्ट्रीय एक्सपो का शीआन में भव्य शुभारंभ

बीजिंग, 22 मई . पश्चिमोत्तर चीन के शैनशी प्रांत की राजधानी शीआन में 9वें सिल्क रोड अंतर्राष्ट्रीय एक्सपो और चीन पूर्व-पश्चिम सहयोग और निवेश एवं व्यापार मेले का भव्य शुभारंभ हुआ.

इस महत्वपूर्ण आयोजन में नेपाल और तुर्की समेत 40 से अधिक देशों और क्षेत्रों के मेहमान उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं. यह मंच विभिन्न राष्ट्रों के बीच संपर्क को और अधिक प्रगाढ़ करने, आर्थिक एवं व्यापारिक सहयोग के क्षितिज का विस्तार करने तथा सिल्क रोड एक्सपो को “बेल्ट एंड रोड” पहल के संयुक्त निर्माण के लिए एक उत्कृष्ट और उच्च-स्तरीय खुला मंच बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

इस वर्ष के सिल्क रोड एक्सपो का मुख्य विषय “सिल्क रोड एकीकरण और खुला सहयोग” है, जो अगले पांच दिनों तक चलेगा. इस दौरान, नौ महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जो विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और विकास की संभावनाओं पर केंद्रित होंगे.

इसके अतिरिक्त, छह विशिष्ट प्रदर्शनी क्षेत्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें सिल्क रोड गुणवत्ता उत्पाद प्रदर्शनी, अंतर-प्रांतीय सहयोग प्रदर्शनी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी नवाचार प्रदर्शनी, कम ऊंचाई वाली अर्थव्यवस्था प्रदर्शनी, परिवहन और रसद प्रदर्शनी, सांस्कृतिक पर्यटन और उपभोग प्रदर्शनी प्रमुख हैं.

इन प्रदर्शनी क्षेत्रों का कुल क्षेत्रफल 72,000 वर्ग मीटर है, जो अंतर्राष्ट्रीय अंतर-प्रांतीय आदान-प्रदान और सहयोग, शैनशी प्रांत के विशिष्ट लाभ, प्रमुख उद्योगों और उपभोग संवर्धन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष ध्यान केंद्रित करेगा.

उल्लेखनीय है कि सिल्क रोड एक्सपो ने सफलतापूर्वक आठ सत्र पूरे कर लिए हैं, जिनमें 190 से अधिक देशों और क्षेत्रों से 10,000 से अधिक विदेशी व्यापारियों ने सक्रिय रूप से प्रदर्शनी और अन्य आयोजनों में हिस्सा लिया है. इस दौरान, 30,000 से अधिक विशिष्ट उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री की गई और आगंतुकों की कुल संख्या 10.3 लाख से अधिक रही. इन आठ सत्रों में हस्ताक्षरित विदेशी निवेश परियोजनाओं का कुल मूल्य 56.776 अरब अमेरिकी डॉलर रहा है, जो “बेल्ट एंड रोड” पहल के संयुक्त निर्माण के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को गति प्रदान करने, अंतर्देशीय सुधार और खुलेपन के लिए एक नया उच्चभूमि स्थापित करने तथा पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों के बीच आपसी संवाद और सहयोग को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में अपनी प्रभावी भूमिका सिद्ध करता है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/