पाकिस्तान में फरवरी में 97 आतंकवादी हमले हुए : रिपोर्ट

इस्लामाबाद, 2 मार्च . पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (पीआईसीएसएस) ने कहा है कि फरवरी में पाकिस्तान में 97 आतंकवादी हमले हुए, जिसके चलते 87 मौतें हुईं और 118 लोग घायल हुए.

पीआईसीएसएस ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में कहा, “जनवरी की 93 घटनाओं की तुलना में फरवरी में आतंकवादी हमलों में मामूली वृद्धि हुई, लेकिन हताहतों की संख्या में थोड़ी कमी आई है, जनवरी में 90 मौतें हुई थी और 135 घायल हुए थे.”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रिपोर्ट में दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में हिंसा में उल्लेखनीय वृद्धि का जिक्र किया गया है, साथ ही उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हिंसा में गिरावट देखी गई है.

इसमें कहा गया है कि बलूचिस्तान में जनवरी की तुलना में फरवरी में आतंकवादी हमलों में 72 प्रतिशत की वृद्धि हुई, कुल 57 हमलों में 42 मौतें हुईं और 72 लोग घायल हुए.

रिपोर्ट के मुताबिक, बलूचिस्तान में 57 में से 50 हमले देश में 8 फरवरी को होने वाले आम चुनावों को निशाना बनाते हुए 1 से 8 फरवरी के बीच हुए.

/