90 मीटर का तिरंगा थाम भारतीय सेना के सम्‍मान में निकाली यात्रा

ग्वालियर/पठानकोट , 25 मई . ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह यात्रा मध्‍यप्रदेश के ग्‍वालियर में ‘जन सहयोग जन कल्याण बहुद्देशीय समिति’ की ओर से निकाली गई. वहीं दूसरी तरफ पंजाब के पठानकोट में महिलाओं ने ऑपरेशन सिंदूर शौर्य यात्रा निकाली.

भारतीय सेना के सम्मान में ग्वालियर में स्टेट बैंक चौराहा तानसेन रोड से हाजीरा तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा में करीब 200 लोग शामिल हुए जिसमें महिलाएं, पुरुष और छात्रों ने शिरकत की.तिरंगा यात्रा में 90 मीटर तिरंगा झंडा लेकर सभी ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’, ‘वंदे मातरम’, ‘भारत माता की जय’, से ओत-प्रोत नारों के साथ चल रहे थे. हाजीरा चौराहा पर तिरंगा यात्रा समापन पर पहलगाम में शहीद हुए 26 नागरिकों के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया.

समिति अध्यक्ष उमेश सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने जब जब भारत पर संकट आया तब तब अपनी जान की परवाह किए बिना भारत का स्वाभिमान बचाया. यात्रा में महिला अध्यक्ष शशि सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

वहीं, पंजाब के पठानकोट में महिलाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर शौर्य यात्रा’ निकाली. इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया. भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद और नारी शक्ति जिंदाबाद के नारों से गूंजती यह यात्रा चिल्ड्रन पार्क से शुरू होकर विभिन्न बाजारों से होते हुए लौटी. यहां भी जोश और जुनून में कोई कमी नहीं थी. भारत माता के जयकारे के साथ लोग आगे बढ़े.

यात्रा में सेना की महिला कैप्टन रुचा विशेष तौर पर शामिल हुईं. इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को संबोधित किया और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना के साथ डटे रहने के लिए आभार भी जताया. मौजूद महिलाओं ने मंच से कहा कि भारत विरोधी ताकतों का मुकाबला करने के लिए हमें अपने संस्कारों की रक्षा करनी होगी तथा देश में व्याप्त बुराइयों को मिटाने के लिए एकजुट होना होगा.

एएसएच/केआर