छत्तीसगढ़: सुकमा में 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कई बड़ी घटनाओं में थे शामिल

सुकमा, 26 मार्च . छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पीएलजीए बटालियन नंबर 1 और जगरगुंडा एरिया कमेटी की 6 महिलाओं समेत 9 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. इन नक्सलियों के ऊपर 26 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण, एएसपी उमेश गुप्ता और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. ये सभी नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल थे. पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित और बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव के रवैये से परेशान होकर इन्होंने आत्मसमर्पण किया.

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि आज 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिसमें छह महिलाएं भी शामिल हैं. ये नक्सली बड़ी घटनाओं में शामिल थे और इनके ऊपर 26 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था. सभी नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है. इसके साथ ही कपड़े दिए गए और मिठाई भी खिलाई गई. इन सभी को सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत जो लाभ हैं, वे दिए जाएंगे.

बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ के बीजापुर और नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों के अभियान के बाद 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया था. इनमें से छह पर कुल 11 लाख रुपये का इनाम था.

एक अधिकारी ने कहा था, “रविवार (23 मार्च) को 22 व्यक्तियों ने माओवादी विचारधारा को त्याग दिया है और मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं. हम उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं. बीजापुर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पूरे क्षेत्र में नए शिविर स्थापित कर रहे हैं और साथ ही सड़कों और स्वास्थ्य सुविधाओं सहित बुनियादी ढांचे में भी सुधार कर रहे हैं. नतीजतन, जनता की धारणा बदल रही है और अधिक लोग प्रशासन के साथ जुड़ रहे हैं. इन शिविरों की स्थापना का पूरे क्षेत्र पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है.”

एफजेड/