Wednesday , 29 March 2023

8th बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल हुआ जारी:21 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं, मूक-बधिर स्कूलों का अलग है टाइम टेबल

आठवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी - Dainik Bhaskar

झुंझुनूं .शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पंजीयक की तरफ से आठवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया. यह परीक्षा 21 मार्च से शुरू होगी और 11 अप्रैल को समाप्त होगी. टाइम टेबल सामान्य विद्यार्थियों तथा मूक बधिर विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग है. मूक बधिर छात्रों की परीक्षा 21 मार्च से शुरू होगी और 8 अप्रैल को समाप्त होगी.

सामान्य विद्यार्थियों का टाइम जारी

सामान्य विद्यार्थियों का टाइम टेबल अलग से जारी किया गया है. 21 मार्च को अंग्रेजी, 22 को अंतराल, 23 को चेटीचंड का अवकाश, 24 को अंतराल, 25 को हिंदी, 26 को रविवार का अवकाश, 27 और 28 को अंतराल, 29 को सामाजिक विज्ञान, 30 को रामनवमीं का अवकाश, 31 मार्च तथा एक अप्रैल को अंतराल , 2 को रविवार का अवकाश रहेगा.

3 अप्रैल को विज्ञान, 4 को महावीर जयंती का अवकाश, 5 व 6 को अंतराल, 7 को गुडफ्राइडे का अवकाश, 8 को गणित, 9 को रविवार का अवकाश, 10 को अंतराल तथा 11 अप्रैल को तृतीय भाषा संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी तथा संस्कृतम की परीक्षा होगी. इसका समय दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक रखा गया है.

मूक बधिर विद्यार्थियों की समय सारिणी

मूक बधिर विद्यार्थियों का टाइम टेबल इस प्रकार रहेगा. 21 मार्च को अंग्रेजी, 22 को अंतराल, 23 को चेटीचंड का अवकाश, 24 को अंतराल, 25 को हिंदी, 26 को अवकाश, 27-28 को अंतराल, 29 को सामाजिक विज्ञान तथा 30 मार्च को रामनवमीं का अवकाश तथा 31 को अंतराल रहेगा.

एक अप्रैल को अंतराल, दो को रविवार का अवकाश, 3 को विज्ञान, 4 को महावीर जयंती का अवकाश, 5 और 6 को अंतराल, 7 को गुडफ्राइडे का अवकाश तथा 8 अप्रेल को गणित का पेपर होगा. ये परीक्षाएं दोपहर दो बजे से शाम 5.20 बजे तक ली जाएंगी.

Check Also

जिले में नहीं हुए तारबंदी योजना के टारगेट पूरे:एक लाख 92 हजार में से एक लाख दस हजार मीटर हुई तारबंदी

सवाईमाधोपुर जिले में तारबंदी योजना के टारगेट पूरे नहीं हो सके है. जिले को एक …