नेपाल में 870 पर्वतारोहियों को 37 चोटियों पर चढ़ने की मिली अनुमति

काठमांडू, 17 अक्टूबर . नेपाल सरकार ने शरद ऋतु के पर्वतारोहण सत्र के दौरान देश के 37 पर्वतों पर चढ़ने के लिए पर्वतारोहियों को 870 परमिट जारी किए हैं.

पर्यटन विभाग ने बुधवार को 70 देशों और क्षेत्रों के 668 पुरुषों और 202 महिलाओं को चोटियों पर चढ़ने की अनुमति दी, जिनमें दुनिया की सातवीं और आठवीं सबसे ऊंची चोटियां माउंट धौलागिरी (8,167 मीटर) और माउंट मनास्लू (8,163 मीटर) शामिल हैं.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, पर्वतारोहियों में से 73 अमेरिका से हैं, जबकि 72 चीन और 69 फ्रांस से हैं.

पर्यटन विभाग के निदेशक राकेश गुरुंग ने कहा, “इस सीजन के लिए हमारे पास अभी एक महीने से अधिक का समय है. हमें पिछले साल की संख्या को पार करने की उम्मीद है.”

साल 2023 में शरद ऋतु के चढ़ाई के मौसम के दौरान एजेंसी द्वारा लगभग 1,300 परमिट जारी किए गए थे.

नेपाल में शरद ऋतु में पर्वतों पर चढ़ने का मौसम सितंबर में शुरू होता है और नवंबर तक चलता है.

एमकेएस/एकेजे