मध्य प्रदेश में होगी 8,500 हजार पुलिस कांस्टेबल और एसआई की भर्ती

उज्जैन, 15 मार्च . मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को प्रदेश के युवाओं को खुशखबरी देते हुए कहा कि राज्य में 8,500 पुलिस कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की भर्ती होगी.

मुख्यमंत्री यादव शनिवार को उज्जैन पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह में शामिल हुए. उन्होंने पुलिस जवानों और अधिकारियों के साथ फूलों की होली खेली. इतना ही नहीं, एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी गईं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी विभागों में निरंतर भर्तियां निकालकर पदपूर्ति करने जा रहे हैं. सरकार ने प्रत्येक जिले में पुलिस बैंड की पुनः स्थापना की. इसके लिए नवीन पदों का सृजन भी किया है. पुलिस बैंड, पुलिस का गौरव है जो अपनी प्रस्तुति से 26 जनवरी और 15 अगस्त के कार्यक्रमों को गरिमा प्रदान करता है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने 6,600 से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती की है. प्रदेश में जल्द ही 8,500 से अधिक पुलिस कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर की नवीन भर्तियां भी शीघ्र निकाली जाएंगी.

सीएम यादव ने कहा है कि पुलिस सब प्रकार की चुनौतियों का सामना कर समाज को बेफिक्र होकर जीने का अनुकूल माहौल प्रदान करती है. पुलिस होली, दीपावली और अन्य त्योहारों पर अपने घर से दूर रहकर अपनी संपूर्ण निष्ठा से समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करती है. सुरक्षाकर्मियों का समाज में विशेष सम्मान और महत्व है. बाबा महाकाल की नगरी में पुलिसकर्मियों के साथ होली खेलना हर्ष की बात है.

पुलिस के लिए होली पर्व पर व्यवस्थाएं करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है. पुलिस की सेवा के कारण ही सभी नागरिक हर्षोल्लास और आनंद के साथ होली का पर्व मनाते हैं. पुलिस, समाज की सुरक्षा के लिए एक अहम कड़ी है.

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि कोविड के कठिन दौर में पुलिसकर्मियों द्वारा मैदान पर रहकर की गई सेवा देश के इतिहास में कर्तव्यनिष्ठा का उत्कृष्ट उदाहरण है. हमें पुलिस पर गर्व है. पुलिसकर्मियों के स्वयं के मकान के लिए शासन ने प्रक्रिया आसान की है.

एसएनपी/एकेजे