बीजिंग, 28 जून . चीन ने 70 साल के पहले शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पांच सिद्धांत (पंचशील) प्रस्तुत किए. चाइना मीडिया ग्रुप के अधीन सीजीटीएन द्वारा इसके बारे में हाल ही में किए गए एक जनमत सर्वे से जाहिर है कि 82 प्रतिशत उत्तर देने वाले लोगों ने चीन को विश्व शांति की सुरक्षा करने वाली महत्वपूर्ण शक्ति बताया.
83.5 प्रतिशत लोगों ने पंचशील का उच्च मूल्यांकन किया. इस सर्वे में भाग लेने वाले 80.8 प्रतिशत लोगों के विचार में विभिन्न देशों को समानता, पारस्परिक लाभ पर कायम रहना चाहिए और प्रभुत्ववाद, बल राजनीति और दूसरे देश पर मनमानी प्रतिबंध लगाने का विरोध करना है.
78.4 प्रतिशत लोगों के विचार में वैश्विक शासन के समाधान का मूल उपाय विकास करना है. इसके अलावा इस सर्वे में भाग लेने वाले 74.4 प्रतिशत लोगों के विचार में चीन की कूटनीति विश्व शांति की सुरक्षा के लिए लाभदायक है.
76.4 प्रतिशत लोगों को उम्मीद है कि चीन एक बड़े जवाबदेह देश के नाते अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए सक्रिय योगदान देगा. अमेरिका, ब्रिटेन, भारत, पाकिस्तान आदि 36 देशों के 11,706 नेटिजनों ने इस वैश्विक सर्वे में हिस्सा लिया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–