![]()
कर्नाटक, 18 नवंबर . सऊदी अरब में हुई बस दुर्घटना में 45 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. हादसे के बाद बस में आग लग गई और मृतकों की पहचान करना भी मुश्किल हो गया. इस हादसे में कर्नाटक के बीदर जिले की रहने वाली 80 साल की एक महिला की भी मौत हो गई है.
इस पर कर्नाटक Government में मंत्री ईश्वर बी. खंड्रे ने गहरा दुःख जताया है और हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है.
कर्नाटक Government में मंत्री ईश्वर बी. खंड्रे ने एक पत्र जारी कर कहा कि मक्का से मदीना जा रही भारतीय नागरिकों की बस सऊदी अरब में मुफरीहात के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे 45 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई. मुझे यह जानकर अत्यंत दुःख हुआ कि इस बस दुर्घटना में बीदर जिले के मैलार ब्लॉक निवासी रहमत बी (80) की भी मौत हो गई. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्राप्त हो और उनके परिवार को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति मिले.
उन्होंने कहा कि Government इस कठिन समय में मृतका के परिवार के साथ पूरी तरह खड़ी है और जिला प्रशासन को शव को बीदर लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दे दिए गए हैं.
बता दें कि ईश्वर खंड्रे बीदर जिले के प्रभारी मंत्री हैं और उन्होंने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि Chief Minister सिद्धारमैया ने मृतका के परिवार के लिए 5 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है.
इस घटना के बाद Prime Minister मोदी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. इसके साथ ही Prime Minister ने कहा कि रियाद स्थित भारतीय दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास हर संभव सहायता उपलब्ध करा रहे हैं तथा अधिकारी सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ भी निकट संपर्क में हैं.
–
एएमटी/डीकेपी