बिहार की 80 प्रतिशत ग्रामीण महिलाएं सैनिटरी पैड के बजाय कपड़े का इस्‍तेमाल करने को मजबूर : अलका लांबा

New Delhi,18 जून . प्रियदर्शिनी उड़ान परियोजना पर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि India जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान महिलाओं का न्याय एक अहम मुद्दा था. हमने महिलाओं के लिए आर्थिक, Political और सामाजिक न्याय पर चर्चा की. उन्‍होंने कहा कि बिहार की 80 प्रतिशत ग्रामीण महिलाएं सैनिटरी पैड के बजाय कपड़े का उपयोग करने के लिए मजबूर हैं.

प्रियदर्शिनी उड़ान परियोजना पर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा, “India जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान महिलाओं का न्याय एक अहम मुद्दा था. हमने महिलाओं के लिए आर्थिक, Political और सामाजिक न्याय पर चर्चा की. जब हमने बिहार में आर्थिक और सामाजिक न्याय पर केंद्रित एक सर्वेक्षण किया, तो हमने पाया कि इस आधुनिक युग में भी बिहार की 80 प्रतिशत ग्रामीण महिलाएं अभी भी सैनिटरी पैड के बजाय कपड़े का उपयोग करने के लिए मजबूर हैं. उनकी सैनिटरी पैड तक पहुंच नहीं है, और इसके लिए बेरोजगारी, मुद्रास्फीति और गरीबी को कारण बताया गया है. हमने इस परियोजना को शुरू करने का फैसला किया.”

उन्‍होंने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान बताया, Patna उच्च न्यायालय ने Government को 40,000 स्कूलों में सैनिटरी पैड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था, लेकिन Government ने जवाब दिया कि वे केवल 350 स्कूलों को ही कवर करेंगे. जब हमने उन स्कूलों का दौरा किया, तो पाया कि वहां भी सैनिटरी पैड वितरित नहीं किए जा रहे थे.

उन्‍होंने बिहार Government की आलोचना करते हुए कहा कि दावा किया कि सैनिटरी पैड के लिए प्रति वर्ष 300 रुपये आवंटित किए जाते हैं, लेकिन लड़कियों को वह भी नहीं मिल रहा है. इन चुनौतियों का जवाब देने के लिए महिला कांग्रेस ने ‘प्रियदर्शिनी उड़ान परियोजना’ शुरू की. इस पहल के तहत, दिल्ली में एक और बिहार में दो सैनिटरी पैड मशीनें स्थापित की गई हैं.

उन्‍होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर महिला कांग्रेस ने बिहार में 25,000 जरूरतमंद महिलाओं को मुफ्त सैनिटरी पैड वितरित करने का निर्णय लिया है.

अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से India और पाकिस्‍तान के बीच मध्‍यस्‍थता के दावे पर उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी को ट्रंप के ट्वीट को कोट करते हुए यह कहना चाहिए कि President डोनाल्ड ट्रंप आप झूठ बोल रहे हैं, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है, लेकिन आप ऐसा नहीं करेंगे. उन्‍होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हमारी सेना की वजह से कामयाब हुआ, सेना ने पाकिस्‍तान और पीओके के अंदर घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. हम सेना को सलाम करते हैं, Government ने अमेरिका के दबाव में सीजफायर करके धोखा किया है.

एएसएच/जीकेटी