Tuesday , 21 March 2023

इस फिल्म में दिखे थे 8 साल के आमिर खान, धर्मेन्द्र नजर आए थे बड़े भैया के रोल में

आमिर खान आज 14 मार्च को अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. हालांकि, आमिर खान इस बार अपना बर्थडे शांति से मनाने के मूड में हैं. आमिर खान वो एक्टर हैं जिन्हें बॉलीवुड और इसके फैन्स ने प्यार से ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ का नाम दिया. फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’, ‘दिल’, ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘राजा हिन्दुस्तानी’, ‘ग़ुलाम’, ‘सरफरोश’, ‘रंग दे बसंती’ जैसी ढेरों शानदार फिल्मों में लोगों ने खूब पसंद किया. यहां हम लेकर आए हैं आमिर खान ककी वो पहली फिल्म का वीडियो जिसमें तब वह केवल 8 साल के थे.

फिल्म थी ‘यादों की बारात’ जो साल 1973 में आई थी और अंकल नासिर हुसैन की इस फिल्म में एक छोटा सा रोल मिला था. कहानी सलीम-जावेद की थी और फिल्म में धर्मेन्द्र से लेकर जीनत अमान,नीतू सिंह, विजय अरोड़ा, अजीत जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ 8 साल के आमिर खान को काम करने का मौका मिला.

फिल्म की कहानी, जिसमें धर्मेन्द्र थे आमिर खान के बड़े भैया

इस फिल्म में तारिक खान यानी रतन के बचपन का किरदार आमिर खान ने निभाया था. फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है जिसमें शंकर (धर्मेन्द्र), विजय (विजय अरोड़ा), और रतन (तारिक़ खान) तीन भाई हैं और एक दिन उनके पिता के जन्मदिन पर मां उन तीनों को एक गाना ‘यादों की बारात’ सिखाती है. एक दिन इन बच्चों का शाकाल और उसके गुंडों को अपराध करते देखता है और इससे पहले की वो पुलिसे के पास पहुंचे वे लोग पति-पत्नी को मार डालते हैं. शंकर और विजय ये सब देख लेते हैं और भाग जाते हैं और रास्ते में ये भाई बिछड़ जाते हैं. इसके बाद लाइफ में कई ऐसे मौके आते हैं तीनों भाई कई बार एक दूसरे से मिलते हैं, पर पहचान नहीं पाते हैं, लेकिन फिर उसी गाने के कारण उन्हें पता लगता है कि ने भाई हैं.

Check Also

गैंगस्टर लॉरेंस बोला- सलमान को मारना जीवन का टारगेट: रावण से भी बड़ा है सलमान का अहंकार, समाज के मंदिर में जाकर मांग ले मांफी

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर जेल से लाइव आकर एक न्यूज चैनल …