दमिश्क, 27 सितंबर . इजरायल की सेना ने सीरिया-लेबनान सीमा पर मत्राबाह क्रॉसिंग के पास एक ब्रिज को निशाना बनाकर हवाई हमला किया. इस हमले में आठ लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है.
गुरुवार को रिपोर्ट में कहा गया कि घायलों में चार सीमा नियंत्रण पुलिसकर्मी थे, जबकि अन्य चार कस्टम अधिकारी थे. हवाई हमले में ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को लेबनान में इजरायल की ओर से सैन्य अभियान बढ़ाए जाने के बाद से यह सीरियाई सीमा क्षेत्र पर पहला इजरायली हमला है.
मध्य सीरिया के होम्स प्रांत के अल-कुसायर क्षेत्र को लेबनान से जोड़ने वाले मत्राबाह क्रॉसिंग का उपयोग हाल ही में सीरिया में शरण लेने वाले विस्थापित लेबनानी लोगों द्वारा किया गया है.
लेबनानी सैन्य सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि ‘इजरायली लड़ाकू विमानों ने बेका क्षेत्र में चार सीमा चौकियों पर आठ हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलें दागीं, जिससे लेबनानी पक्ष को सीरियाई पक्ष से जोड़ने वाला एक ब्रिज और कई नौकाएं नष्ट हो गईं. हालांकि, उन्होंने हताहतों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.
सूत्रों ने बताया कि लक्षित किए गए मत्राबाह क्रॉसिंग का उपयोग मुख्य रूप से सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लेबनानी और सीरियाई निवासियों द्वारा किया जाता है.
सोमवार को लेबनान में इजरायल की ओर से सैन्य अभियान बढ़ाए जाने के बाद से यह सीरियाई सीमा क्षेत्र पर पहला इजरायली हमला है.
–
एफजेड/