पुंछ, 29 दिसंबर . पुंछ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा समर्थित 7वीं पुंछ जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप शनिवार को सम्पन्न हो गई. जिसमें पुंछ ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरआल चैंपियन का खिताब कब्जाया.
इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में बड़ी संख्या में ताइक्वांडो खिलाड़ियों, गणमान्य नागरिकों एवं खेल प्रेमियों ने भाग लिया. इस समारोह की अध्यक्षता ताइक्वांडो कोच राजेंद्र सिंह और जोनल शारीरिक शिक्षा अधिकारी पुंछ नरेन्द्र सिंह ने की. जबकि बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट सुनील शर्मा और एएसपी पुंछ मोहन शर्मा इसके मुख्य अतिथि रहे.
प्रतियोगिता में ओवरऑल ट्रॉफी पुंछ ताइक्वांडो क्लब को मिली, जबकि प्रिशा चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट मंगर उपविजेता रहा और हाई स्कूल शापुर ने द्वितीय उपविजेता ट्रॉफी जीती. नेशनल ताइक्वांडो क्लब की अतीबा फातिमा को पीवी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, जबकि विष्णु रैना, सुकृति शर्मा, हिमांशी रैना और गर्विन गुप्ता को जूनियर, सब जूनियर और कैडेट पुरुष और महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.
मुख्य अतिथि ने अन्य अतिथियों के साथ के ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को मुफ्त ताइक्वांडो वर्दी प्रदान की गई. विजेताओं, उप विजेताओं को पदक, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए. इस कार्यक्रम की तकनीकी देखरेख राजिंदर सिंह ताइक्वांडो कोच, युवा सेवा और खेल विभाग के राष्ट्रीय रेफरी, जिला रेफरी और राष्ट्रीय पदक विजेता, तौसीफ ताहिर जिला रेफरी और जिला रेफरी, विश्वास सूदन जिला रेफरी, विष्णु रैना जिला रेफरी, कासिम हुसैन जिला रेफरी, श्री हसन जिला रेफरी द्वारा की गई.
इस अवसर पर खिलाड़ी सुकृति ने से बात करते हुए कहा, “मैं पुंछ अकादमी की खिलाड़ी हूं और मैं एक नेशनल मेडलिस्ट हूं. यहां हाल ही में जिला स्तर पर ताइक्वांडो चैंपियनशिप हुई है जिसमें कई बच्चों ने भागीदारी की है. यहां केवल पुंछ ही नहीं बल्कि अन्य गांवों से भी बच्चे आए थे. यहां पर एएसपी भी आए थे जिन्होंने हमें शुभकामनाएं दी. यहां पर अन्य मेहमान भी आए हुए थे. यहां पर हमें बेस्ट प्लेयर का अवार्ड भी मिला है. मुझे खुद बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड मिला है. मैं इतना अच्छा प्लेटफॉर्म देने के लिए कोच राजेंद्र सिंह का धन्यवाद अदा करना चाहती हूं.”
सुकृति ने आगे कहा कि आजकल लड़कियां भी ताइक्वांडो को खेल के तौर पर अपना रही हैं. पहले उनका घर से निकलना आसान नहीं था. मैं अपने ताइक्वांडो की बात करूं तो हमारे पास 150 से ज्यादा लड़कियां हैं. मैं सभी लड़कियों से अपनी करती हूं कि वह घर से बाहर निकलें और ताइक्वांडो को अपनाएं. वह अन्य खेलों में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.
वहीं, अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक मोहन शर्मा ने पुंछ जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन को इस मेगा इवेंट के आयोजन द्वारा पुंछ के युवाओं को उत्कृष्ट मंच प्रदान करने के लिए बधाई दी.
–
एएस/