New Delhi, 14 अगस्त . 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभर की प्रतिष्ठित इमारतें तिरंगे के रंगों में जगमगा उठीं. Mumbai के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, बीएमसी और विधान भवन समेत कई इमारतों को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया.
Mumbai में 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, बृहन्Mumbai नगर निगम (बीएमसी) मुख्यालय, मंत्रालय, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की इमारत, विधान भवन और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया.
इसके अलावा, वसई-विरार शहर महानगरपालिका मुख्यालय और शहर की सड़कें तिरंगे की रोशनी से नहाई हुई नजर आईं. तिरंगे की लाइटिंग स्थानीय लोगों और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
साथ ही, कोलकाता के हावड़ा ब्रिज को 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगे की रोशनी से सजाया गया. इसके अलावा, विक्टोरिया मेमोरियल भी तिरंगे की रोशनी में रंगा नजर आया, जहां बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ ने इस नजारे का आनंद लिया और इस दौरान तस्वीरें भी खिचवाईं.
वहीं, Rajasthan के जोधपुर में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रेलवे स्टेशन, जिला कलेक्टर कार्यालय और शहर के प्रमुख चौराहों को तिरंगे रंगों की रोशनी से जगमगा उठा. बता दें कि Chief Minister भजनलाल शर्मा जोधपुर में हैं और 15 अगस्त को वह बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे. साथ ही प्रदेशवासियों को संदेश भी देंगे.
साथ ही Gujarat के पोरबंदर शहर को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगे की रोशनी से सजाया गया. इसके अलावा, Jharkhand की राजधानी रांची में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर Jharkhand उच्च न्यायालय की इमारत तिरंगे की रोशनी में रंगी नजर आई.
वहीं, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी काशी में 15 अगस्त के अवसर पर तिरंगे की रौनक देखने को मिली. वाराणसी के कैंट स्टेशन, सर्किट हाउस, विकास प्राधिकरण, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित कई Governmentी इमारतें तिरंगे के रंगों में रंगी नजर आईं. अंबेडकर चौराहे पर की गई सजावट ने शहर की खूबसूरती को और बढ़ा दिया.
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जम्मू-कश्मीर के रियासी में सलाल डैम को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया. इस खूबसूरत नजारे ने डैम की खूबसूरती को बढ़ा दिया है.
–
एफएम/