78वां कान्स फिल्म महोत्सव संपन्न

बीजिंग, 25 मई . 78वां कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 24 मई की शाम को दक्षिणी फ्रांस के प्रसिद्ध शहर कान्स में भव्य समापन के साथ समाप्त हुआ. इस वर्ष महोत्सव में चीनी सिनेमा ने खास पहचान बनाई, जब चीनी निर्देशक पी कान की फिल्म “रेसुररेक्शन” को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

“रेसुररेक्शन” इस साल कान्स फिल्म महोत्सव की मुख्य प्रतियोगिता श्रेणी में चुनी गई एकमात्र चीनी भाषा की फिल्म थी. यह फिल्म एक ऐसे राक्षस की कहानी है, जो एक ऐसी दुनिया में रहता है, जहां लोग सपने नहीं देखते, बल्कि दिनभर भ्रमित करने वाले स्वप्नों से ग्रस्त रहते हैं. इस दुनिया में सिर्फ एक महिला ही होती है, जो उस राक्षस के भ्रम को समझ सकती है और उसके सपनों में प्रवेश कर सकती है.

फ्रांसीसी अभिनेत्री जूलियट बिनोचे, जो इस वर्ष की मुख्य प्रतियोगिता इकाई के निर्णायक मंडल की अध्यक्ष थीं, ने समापन समारोह के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने महोत्सव के दौरान कई उत्कृष्ट फिल्में देखीं, लेकिन “रेसुररेक्शन” ने विशेष रूप से अलग और गहरा प्रभाव छोड़ा. उन्होंने इसे एक असाधारण और काव्यात्मक फिल्म बताया और कहा कि निर्णायक मंडल ने सर्वसम्मति से पी कान को विशेष पुरस्कार देने का निर्णय लिया.

समापन समारोह में अन्य प्रमुख पुरस्कारों की भी घोषणा की गई. ईरानी निर्देशक जाफर पनाही की फिल्म “एक साधारण दुर्घटना” को महोत्सव का सर्वोच्च सम्मान “पाल्मे डी’ओर” प्रदान किया गया. वहीं, नॉर्वेजियन निर्देशक जोआचिम ट्रायर की नई फिल्म “स्नेहपूर्ण मूल्य” को “ग्रैंड प्रिक्स” पुरस्कार से नवाजा गया.

गौरतलब है कि कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को बर्लिन और वेनिस के फिल्म महोत्सवों के साथ यूरोप के तीन सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में गिना जाता है. इस वर्ष का कान्स महोत्सव 13 मई को उद्घाटित हुआ था.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/