मुंबई : यूनाइटेड सर्विसेज क्लब में 78 करोड़ की गड़बड़ी, भारतीय नौसेना ने पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर

मुंबई, 27 फरवरी . भारतीय नौसेना ने मुंबई के कोलाबा इलाके स्थित यूनाइटेड सर्विसेज क्लब (यूएस क्लब) में कथित तौर पर 78 करोड़ के फाइनेंशियल मिसमैनेजमेंट के मामले में मुंबई के कफ परेड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. मामले की गंभीरता और फाइनेंशियल एंगल को देखते हुए इस मामले को आगे की जांच के लिए मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को सौंप दिया गया है.

दरअसल, यूनाइटेड सर्विसेज क्लब (यूएस क्लब) भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना द्वारा संचालित है. नौसेना की आधिकारिक शिकायत के बाद धोखाधड़ी और जालसाजी के लिए दो व्यक्तियों और एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

शिकायत के अनुसार, आरोपी अक्टूबर 2024 से जनवरी 2005 के बीच क्लब में वित्तीय अनियमितताओं में शामिल थे, जिससे संस्था को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है.

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यूएस क्लब नाम की यह संस्था करीब 97 साल पुरानी है. इस क्लब के सचिव द्वारा किए गए नियमित ऑडिट के दौरान पैसों के हिसाब-किताब में गड़बड़ी का पता चला. इसके बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट्स द्वारा विशेष ऑडिट किया गया, जिसमें भी पैसों के हिसाब-किताब में बड़ी गड़बड़ी दिखाई दी.

इन ऑडिट रिपोर्ट के आने के बाद क्लब प्रबंधन ने इस मामले की डिटेल में जांच करने का आदेश दिया, जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आईं. इसके बाद भारतीय नौसेना ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया और मामले में एफआईआर दर्ज करवाई.

फिलहाल मुंबई पुलिस ने बीएनएस की धारा 316 (4), 336 (2), 344 और 61 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई.

बता दें कि यूनाइटेड सर्विसेज क्लब मुंबई के कोलाबा में समुद्र के किनारे स्थित है. मुख्य क्लब में बार, डाइनिंग और सभी खेल सुविधाएं हैं. इस क्लब में तैराकी, टेनिस, बैडमिंटन, जिम्नास्टिक्स, स्क्वैश, बिलियर्ड्स और कार्ड जैसे खेल खेले जाते हैं. क्लब मुख्य रूप से सैन्य कर्मियों के लिए है.

एफएम/केआर