दशहरा : वाराणसी में दहन होगा 75 फुट का रावण

वाराणसी, 12 अक्टूबर . शनिवार को देशभर में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसमें बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक रावण का दहन किया जा रहा है. इस अवसर पर वाराणसी के बरेका ग्राउंड में पूर्वांचल का सबसे बड़ा 75 फुट का रावण जलाया जाएगा. इस अवसर पर कुंभकरण और मेघनाथ का भी विशालकाय पुतला फूंका जाएगा. ये पुतले क्रमश: 70 फुट 65 फुट ऊंचे बनाए गए हैं, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

बताया जा रहा है कि शाम लगभग 7 बजे रावण का दहन किया जाएगा और इस मौके पर बरेका के ग्राउंड में 10,000 से अधिक लोग इकट्ठा होने की उम्मीद है. विजयदशमी का पर्व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है, जिसे लोग बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं. इस साल का रावण विशेष रूप से सजाया गया है और इसे पूर्वांचल का सबसे बड़ा रावण माना जा रहा है. लोग इस पवित्र अवसर पर अपने परिजनों के साथ मिलकर रावण के दहन को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

रामलीला मंचन कमेटी के सेक्रेटरी बी.डी दुबे ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया, “हमारे पीछे तीन पुतले हैं : 75 फुट का रावण, 70 फुट का कुंभकरण, और 65 फुट का मेघनाथ का पुतला. कुर्सियां पूरी तरह से भर चुकी हैं, और लोग लगातार आ रहे हैं. हमारे पास विभिन्न प्रकार के पास हैं. पीला, सफेद और हरा जो दर्शाता है कि किस तरह का यहां मंचन होने वाला है.”

उन्होंने आगे कहा, “मंचन के लिए हम रामचरितमानस का पूरा पाठ करते हैं, जिसमें करीब 3 घंटे लगते हैं. एसडी सिंह इस कार्यक्रम के समन्वयक हैं, और यह रूपक हमारे इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. मंच पर राम दरबार का अद्भुत दृश्य भी है, जिसमें बच्चे प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम शाम 4 बजे शुरू होगा, और रावण दहन 6:30 से 7 बजे के बीच किया जाएगा. यह एक अविस्मरणीय अनुभव होने वाला है.”

पीएसएम/जीकेटी