Thursday , 30 March 2023

72 वर्षीय बुजुर्ग ने किया नाबालिग से दुष्कर्म

उदयपुर (Udaipur). नगर के रेगर मोहल्ले में शनिवार (Saturday) शाम को नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में पुलिस (Police) ने 72 वर्षीय बुजुर्ग को गिरफ्तारकिया है. थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया कि रेगर मोहल्ले में मोहन लाल (72) पुत्र कालू लाल रेगर शनिवार (Saturday) शाम करीब 6 बजे एक 13 वर्षीय बालिका को बहला-फुसलाकर महिला शौचालय में ले गया जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.

यह घटना एक अन्य लड़की ने देख ली जिसने बच्ची के परिजनों को सूचित किया. इस पर परिजन एवं मोहल्ले के निवासी मौके पर पहुंचे और पुलिस (Police) को सूचना दी. परिजनों की रिपोर्ट पर देर रात कानोड़ थाना पुलिस (Police) ने बुजुर्ग के खिलाफ मामला दर्ज किया. रविवार (Sunday) को पीड़िता का उदयपुर (Udaipur) में मेडिकल करवाया गया. पुलिस (Police) ने आरोपी मोहनलाल रेगर को रविवार (Sunday) शाम को गिरफ्तारकर लिया गया जिसको सोमवार (Monday) को न्यायालय में पेश किया जाएगा. घटना की सूचना पर दुर्गा वाहिनी की जिला सयोजक निधि कामरिया ने भी पीड़िता से मुलाकात की और आपबीती सुनी. उन्होंने पीड़ित परिवार को सहायता का भरोसा दिलाया.

Check Also

एक्शन में आईजी, देर संभाग में करवाई नाकाबंदी:अपराधियों-तस्करों में डर पैदा करने देर रात करवाई हथियारबंद नाकाबंदी

संगठित अपराध और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने …