विजयवाड़ा में 72 फीट ऊंची इको-फ्रेंडली डुंडी गणपति प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र

विजयवाड़ा, 27 अगस्त . देश के अलग-अलग हिस्सों में गणेशोत्सव की धूम है. हर शहर, हर पंडाल अपनी थीम, अपनी परंपरा और अपनी भव्यता के साथ भगवान गणेश का स्वागत कर रहा है. इसी क्रम में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्थापित 72 फीट की गणेश प्रतिमा भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

गणेश सेवा समिति की ओर से यह प्रतिमा बनाई गई है. खास बात यह है कि यह प्रतिमा पूरी तरह से इको-फ्रेंडली है. समिति के सदस्यों के अनुसार, इस विशाल मूर्ति के निर्माण में नारियल के रेशे, जूट, मिट्टी, भूसी और बोरे जैसे प्राकृतिक व सुरक्षित सामग्री का उपयोग किया गया है, जिससे पर्यावरण और आने वाली पीढ़ियों को कोई नुकसान न हो.

समिति के अनुसार, अब तक जहां कहीं भी 72 फीट ऊंची गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गईं, वे सभी खड़ी मुद्रा में थीं. लेकिन इस बार विशेष रूप से भगवान गणपति को सिंहासन पर विराजित मुद्रा में दर्शाया गया है. इस बदलाव के चलते मूर्ति की चौड़ाई भी पिछले साल की तुलना में लगभग 30 फीट बढ़ गई है.

इस भव्य प्रतिमा के निर्माण में लगभग 90 दिनों तक सैकड़ों कारीगरों ने दिन-रात मेहनत की. मूर्ति के दोनों ओर भगवान परमेश्वर (राजराजेश्वर स्वामी) और मां कनक परमेश्वरी की मूर्तियां भी स्थापित की गई हैं. Wednesday सुबह इस प्रतिमा की पहली पूजा विजयवाड़ा के सांसद केसिनेनी शिवनाथ और उनकी पत्नी ने की.

समिति ने बताया कि इसी मैदान में पहले एक बार पानी 5 फीट तक बढ़ गया था. उस समय भक्तों के सुरक्षित दर्शन सुनिश्चित करने के लिए एक फुट-ओवर ब्रिज की व्यवस्था की गई. राज्य के Chief Minister चंद्रबाबू नायडू ने समिति को आश्वासन दिया कि ऐसी स्थिति दोबारा नहीं होगी, और अपने वचन के अनुसार, उन्होंने गुडीमेट्टा में एक रिटेनिंग वॉल का निर्माण किया.

हर सुबह हवन और शाम को विशेष पूजाएं आयोजित की जाएंगी. समिति का विश्वास है कि इस वर्ष कार्यसिद्धि महाशक्ति गणपति के दर्शन करने वाले सभी भक्तों की मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होंगी.

भक्तों के लिए दर्शन की व्यवस्था में कोई कमी न हो, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिए पुलिस बल और निजी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि सभी भक्त खुशी-खुशी भगवान डुंडी गणपति के दर्शन कर सकें.

एक स्थानीय नागरिक आर्यन ने कहा कि भगवान गणेश सभी की मनोकामनाएं पूरी करें, यही कामना है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने परिवार के साथ जरूर डुंडी गणपति आएं.

डीसीएच/