
झालावाड़ .पुलिस ने डग से मध्य प्रदेश के सुसनेर जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 71 किलो 820 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है.
झालावाड़ जिले के डग थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने डग से मध्य प्रदेश के सुसनेर जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 71 किलो 820 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है.
गंगधार डीवाईएसपी प्रेम कुमार ने बताया कि तस्करी के मामले में मंगलवार रात ट्रक में सवार 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. डीवाईएसपी प्रेम कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे लोग यह अवैध गांजा उड़ीसा से लेकर आ रहे थे. डग थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान डग से सीमावर्ती मध्य प्रदेश के सुसनेर जाने वाले मार्ग पर एक संदिग्ध ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक के केबिन में रखा 71 किलो 820 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया.
इस पर पुलिस ने ट्रक में सवार 3 तस्करों पप्पु सिंह (27) पुत्र हरि सिंह सोंधिया राजपूत निवासी हरनावदा पीथा का खेड़ा थाना पिड़ावा, गजेन्द्र प्रसाद (23) पुत्र मोहनलाल बैरागी निवासी कोटड़ी थाना पिड़ावा और धीरप सिंह (23) पुत्र दाणुसिंह सोंधिया राजपूत निवासी बनी का रास्ता खोखरिया खुर्द थाना पगारिया को गिरफ्तार कर लिया है.