बीजिंग, 15 नवंबर . चीनी संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय से पता चला कि शुक्रवार को कोलंबिया के कार्टाजेना में आयोजित संयुक्त राष्ट्र पर्यटन संगठन कार्यकारी समिति की 122वीं बैठक में, 2024 वर्ष ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटक गांवों’ की सूची घोषित की गई.
इनमें चीन के युन्नान प्रांत में अज़ेख गांव, फ़ुच्येन प्रांत में कुआनयांग गांव, हुनान प्रांत में शिपातोंग गांव, सछ्वान प्रांत में थाओपिंग गांव, अनहुई प्रांत में श्याओकाग गांव, चच्यांग प्रांत में शीथो गांव और शानतोंग प्रांत में यानतुनच्याओ गांव समेत सात गांव शामिल हैं.
चीन इस वर्ष सबसे अधिक चयनित गांवों वाला देश बन गया है. अब तक, चीन में ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटक गांवों’ की कुल संख्या 15 तक पहुंच गई है, जो दुनिया में पहले स्थान पर है. चीन में इस बार चुने गए सात गांव पूर्व, मध्य और पश्चिम में फैले हुए हैं, और क्षेत्र, संस्कृति और विकास मॉडल के मामले में उनका अत्यधिक प्रतिनिधित्व है, जो पूरी तरह से चीन के ग्रामीण पर्यटन विकास की उपलब्धियों को दर्शाते हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/