New Delhi, 7 सितंबर . सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की पुलिस ने एक सक्रिय अपराधी को गिरफ्तार कर चोरी के सात मामलों का खुलासा किया है. आरोपी से चोरी किए गए दो महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए.
यह घटना 4 सितंबर की है जब थाना प्रसाद नगर में ई-First Information Report संख्या 80082808/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत शिकायत दर्ज की गई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका सैमसंग ए736 5जी मोबाइल फोन चोरी हो गया. मामले की जांच हेड कांस्टेबल लोकेश को सौंपी गई. अगले ही दिन यानी 5 सितंबर को शिकायतकर्ता ने पुलिस को सूचना दी कि उसने संदिग्ध व्यक्ति को खंडर फ्लैट्स, सीपीडब्ल्यूडी, देव नगर, करोल बाग इलाके में देखा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायतकर्ता की निशानदेही पर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया.
आरोपी ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया. उसके कब्जे से चोरी हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ. आरोपी की पहचान योगेश उर्फ कालू (36), पुत्र यदराम, निवासी बापा नगर, करोल बाग, दिल्ली के रूप में हुई.
आरोपी को पकड़ने के लिए एएसआई जोहरी लाल के नेतृत्व में एचसी विनीत, एचसी लोकेश और कॉन्स्टेबल अजय की टीम गठित की गई थी. इस अभियान की निगरानी इंस्पेक्टर सुभाष चंदर, एसएचओ प्रसाद नगर और समग्र दिशा-निर्देशन एसीपी करोल बाग श्री आशीष कुमार ने किया. टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और शिकायतकर्ता की मौजूदगी में कई सुराग जुटाए. साथ ही मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया था.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से चोरी की वारदातों में शामिल है. वह लोगों की जेब से मोबाइल फोन निकालकर भाग जाता था. आरोपी नशे का आदी है. वह बेरोजगार और अनपढ़ है. उसके खिलाफ पहले भी चार आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें तीन चोरी के केस और एक एनडीपीएस एक्ट का मामला शामिल है, जिनमें वह दोषी भी ठहराया जा चुका है.
उसके कब्जे से सैमसंग ए736 5जी और आईफोन 16 प्रो मैक्स बरामद किए गए. आरोपी के खिलाफ दर्ज सात चोरी के मामलों का समाधान इस गिरफ्तारी से हो गया है.
आरोपी योगेश उर्फ कालू को अदालत में पेश किया गया है और आगे की जांच जारी है.
–
पीएसके