रांची, 16 अक्टूबर . झारखंड के विधानसभा चुनाव में अवैध रकम के इस्तेमाल पर रोक के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर कार्रवाई का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बुधवार को राज्य में दो अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग के दौरान 7 लाख 60 हजार रुपए कैश बरामद किए गए हैं.
हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बस पर सवार यात्री के बैग से 6 लाख 22 हजार रुपए मिले. जिस यात्री के पास से कैश बरामद हुआ है, उसने अपना नाम कमलेश प्रसाद शर्मा बताया है. वह बिहार के गया जिले का रहने वाला है. कैश के स्रोत के बारे में पूछताछ की जा रही है.
चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि बरामद कैश एफएसटी टीम को सौंप दिया गया है. यहां वाहन चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी के साथ सीओ संजय कुमार यादव, सब इंस्पेक्टर बिंदेश्वर महतो, बादल कुमार महतो एवं मोहम्मद कमरुद्दीन शामिल रहे.
बुधवार को ही पश्चिम सिंहभूम जिले में कोवाली थाना क्षेत्र में झारखंड-ओडिशा बॉर्डर पर लगे चेक पोस्ट पर पुलिस ने बाइक पर सवार दो लोगों के पास से 1 लाख 38 हजार नगद बरामद किए हैं. दोनों युवकों ने पुलिस को बताया है कि यह रकम उन्होंने ओडिशा के क्योंझर में दुर्गा पूजा मेले में स्टेशनरी सामग्री की बिक्री से जुटाई है. वह रकम लेकर अपने घर जा रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू रहने की अवधि में बगैर वैध दस्तावेज के 50 हजार से ज्यादा कैश लेकर चलने पर रोक है. चुनाव आयोग के निर्देश पर झारखंड में चुनावी प्रक्रिया के दौरान अवैध या काले धन का प्रवाह-प्रसार रोकने के लिए आयकर विभाग ने विशेष दस्ते बनाए हैं. पुलिस ने भी इसे लेकर प्रत्येक जिले में चेकिंग अभियान शुरू किया है.
–
एसएनसी/एबीएम