हौज खास विलेज में नए साल के मौके पर सुरक्षा चाक-चौबंद, 64 सीसीटीवी और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

नई दिल्ली, 31 दिसंबर . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए साल के जश्न में किसी भी तरह की खलल से बचने और सुरक्षा-व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं. साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के हौज खास विलेज में दिल्ली पुलिस ने विशेष तैयारियां की हैं.

डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने मंगलवार को हौज खास विलेज में सुरक्षा-व्यवस्था का निरीक्षण किया. हौज खास विलेज में कई प्रमुख क्लब्स हैं, जहां नए साल के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. इन क्लब्स और उनके आसपास की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए कई कदम उठाए हैं.

डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने को बताया कि इस क्षेत्र में 64 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की हुड़दंग और अनहोनी से बचा जा सके.

डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने इस क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए बताया कि हौज खास विलेज में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. यहां विशेष रूप से बड़ी संख्या में लोग आते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए हम पूरी तैयारी कर रहे हैं. सुरक्षा के लिए हमारे पास पर्याप्त संख्या में जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा, पुलिस वैन का भी इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि क्षेत्र में सख्त निगरानी रख सकें.

उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर पूरी तरह से नियमों का पालन करवाया जाएगा. यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और चालान काटा जाएगा. हमने यह भी सुनिश्चित किया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर हम समय पर कार्रवाई करेंगे.

सुरक्षा-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हौज खास विलेज में 64 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा, साउथ वेस्ट जिले के पुलिसकर्मी भी यहां पर तैनात रहेंगे. पूरे जिले में लगभग 1,500 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा में जुटेंगे. हौज खास के आरडब्लूए के लोगों ने भी दिल्ली पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था की सराहना की और कहा कि पुलिस द्वारा किए गए इंतजाम काफी प्रभावी हैं.

हौज खास विलेज के रहने वाले सिद्धार्थ ने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा इंतजामों को लेकर हम पूरी तरह से संतुष्ट हैं. आरडब्लूए की तरफ से पहले हमारे इलाके में 16 कैमरे लगाए गए थे, जिनमें से कुछ काम नहीं कर रहे थे, जबकि कुछ काम कर रहे थे. लेकिन पिछले 15-20 दिन में 64 नए कैमरे लगाए हैं, जिससे अब पूरे गांव, हर गली और कोने की निगरानी हो रही है. नए साल के अवसर पर बाहर से लोग यहां जश्न मनाने आते हैं, तो कुछ विशेष इंतजाम किए गए हैं. हमारे गांव के निवासियों के लिए एक अलग से पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है, ताकि गाड़ियां सुरक्षित रूप से खड़ी की जा सकें. पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया है ताकि रात के समय गाड़ियों में कोई तोड़-फोड़ या कोई गलत गतिविधि न हो. हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि इस व्यवस्था से हमारे गांव की सुरक्षा सुनिश्चित होगी.

पीएसके/एकेजे