मध्य प्रदेश के 9 संसदीय क्षेत्र में 63 प्रतिशत मतदान, राजगढ़ में बंपर वोटिंग

भोपाल, 7 मई . मध्य प्रदेश में लोकसभा के तीसरे चरण में नौ संसदीय क्षेत्र में लगभग 63 फीसदी मतदान हुआ है. इस चरण में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित 127 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है.

राज्य में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक चला. शाम 6 बजे तक 62.61 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया.

तीसरे चरण में सबसे ज्यादा मतदान राजगढ़ में 72.08 में हुआ. जबकि, गुना में 69.72, विदिशा में 69.20, बैतूल में 68.47, सागर में 61.70 ,भोपाल में 58.42, ग्वालियर में 57.86, मुरैना में 56.61 और भिंड में 51.34 प्रतिशत मतदान हुआ.

इस चरण में 1.77 करोड़ से ज्यादा मतदाता थे. 50 साल की आयु से अधिक के मतदाताओं की संख्या 88,106 और 100 साल से ज्यादा मतदाताओं की संख्या 1,804 है.

इस चरण के चुनाव में तीन संसदीय क्षेत्र राजगढ़, विदिशा और गुना पर सबकी नजर है. राजगढ़ से कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है और उनका मुकाबला भाजपा के रोडमल नागर से है.

विदिशा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं और उनके सामने कांग्रेस के प्रताप भानु शर्मा हैं. गुना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने कांग्रेस के यादवेंद्र सिंह यादव हैं.

एसएनपी/एकेएस