तेहरान, 18 नवंबर . ईरान के इस्फ़हान प्रांत में क्लोरीन गैस लीक होने से 60 लोग जहरीली गैस के संपर्क में आ गए. आधिकारिक न्यूज एजेंसी आईआरएन से इस बात की जानकारी दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह घटना रविवार दोपहर 1:40 बजे हुई, जब शाहरेजा काउंटी में एक ट्रक पलट गया, जो क्लोरीन गैस सिलेंडर ले जा रहा था. यह स्थान प्रांत की राजधानी इस्फ़हान से 80 किलोमीटर दक्षिण में है.
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचे. प्रांतीय संकट प्रबंधन विभाग के प्रमुख, मंसूर शिशेहफोरूश ने बताया कि सिलेंडरों में से एक से क्लोरीन गैस का रिसाव होने के कारण आसपास के क्षेत्र के 60 लोग गैस से प्रभावित हुए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
उन्होंने यह भी बताया कि संकट प्रबंधन विभाग, रेड क्रेसेंट सोसाइटी, ट्रैफिक पुलिस और अन्य एजेंसियों ने मिलकर स्थिति को नियंत्रित किया और क्षेत्र को सुरक्षित बनाया. इसके बाद सड़क को फिर से खोल दिया गया.
क्लोरीन गैस के रिसाव के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत के साथ ही आंखों में जलन की शिकायत होती है.
भारत में भी इस तरह के मामले तब देखे गए थे जब इसी साल की शुरुआत में देहरादून के झांजरा क्षेत्र में 2 सिलेंडरों से अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव होने लगा था.
–
एएस/