देवघर में गोलगप्पा खाकर 60 बच्चे बीमार

देवघर, 27 फरवरी . झारखंड के देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र में गोलगप्पा और चाट खाने से 60 बच्चे बीमार हो गए. उन्हें देवघर सदर हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है.

बांगोड़ा, कटगरी और हुसैनाबाद सहित आसपास के गांवों के बच्चों ने एक ठेले पर गोलगप्पा और चाट खाया था. थोड़ी देर बाद उनके पेट में दर्द उठने लगा. फिर उल्टियां शुरू हो गईं. कई वयस्क लोगों ने भी चाट और गोलगप्पा खाया था, वे भी बीमार पड़ गये.

सोमवार शाम को जब कई बच्चों की तबीयत बिगड़ने की खबर फैली, तो उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे भी अस्पताल पहुंच गये. उन्होंने बच्चों का हालचाल लिया और डॉक्टरों को उनके इलाज को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. इलाज के बाद ज्यादातर बच्चों की हालत में सुधार है.

एसएनसी/