केरल: वायनाड भूस्खलन हादसे में बिहार के 6 लोग लापता, तलाश जारी

बिहार, 31 जुलाई . केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड में डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सैंकड़ों लोगों के फंसने की आशंका जताई जा रही है. लैंडस्लाइड की इस घटना में बिहार के 6 लोगों के लापता होने की खबर सामने आई है.

भूस्खलन की घटना में मुकेश पासवान के पिता साधू पासवान के लापता होने की खबर है. उन्होंने बताया कि उनके पिता वायनाड में चाय पत्ती की एक फैक्ट्री में पिछले चार साल से काम कर रहे थे. वह इस साल फरवरी में छुट्टी पर घर आए थे, और मार्च में वापस लौट गए थे.

भूस्खलन की घटना में उनके गांव के अरुण पासवान बच गए थे. उन्होंने इस हादसे की सूचना गांव को दी. हादसे की सूचना के बाद से ही साधू पासवान के घर में कोहराम मचा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

भारी बारिश की वजह से मंगलवार को वायनाड में भयंकर लैंडस्लाइड की घटना हुई. रिपोर्ट के मुताबिक इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 168 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे में 191 लोगों के लापता होने की खबर आ रही है.

लापता लोगों को खोजने के लिए मौके पर एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मौजूद है. हेलिकॉप्टर की मदद से लोगों को बाहर निकाला गया. नौसेना की रिवर क्रॉसिंग टीम भी मौके पर मौजूद रही. भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना के 1200 बचावकर्मी घटनास्थल पर तैनात किए गए हैं.

केरल सरकार के मुताबिक 200 से अधिक लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और 5,592 लोगों को अब तक भूस्खलन से प्रभावित इलाकों से बचाया जा चुका है.

एसएम/एएस