मथुरा, 19 जुलाई . उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर Saturday को दो अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इनमें से कई यात्रियों की हालत गंभीर है. हादसों के बाद मौके पर पुलिस और राहत दल पहुंचा. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों हादसों का कारण ड्राइवरों को नींद आना बताया जा रहा है.
पहला हादसा थाना बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन संख्या 140 के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ईको कार एक अज्ञात वाहन से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, कार सवार लोग दिल्ली से आगरा की ओर जा रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. वहीं, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है.
दूसरा हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 131 के पास हुआ, जहां दिल्ली से मध्य प्रदेश जा रही एक यात्री बस अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस दुर्घटना में करीब 30 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. बस में सवार यात्रियों को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मथुरा के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि ईको कार ड्राइवर को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ. कार आगे चल रहे वाहन से जाकर टकराई, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एसएसपी श्लोक कुमार के मुताबिक, बस हादसा भी संभवत: ड्राइवर को नींद आने के कारण ही हुआ है.
फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और घटनास्थलों से यातायात को सामान्य कर दिया गया है. मृतकों के परिजनों को सूचना दी जा रही है.
–
डीसीएच/