बीजिंग, 16 जनवरी . चीनी राष्ट्रीय जातीय मामलों के आयोग से मिली खबर के अनुसार, अब तक, साल 2025 ग्रामीण पुनरुद्धार के संवर्धन और अल्पसंख्यक जातीय विकास कार्यों के लिए केंद्र सरकार की सब्सिडी निधि के 6.66 अरब युआन अग्रिम रूप से जारी किए गए हैं.
बताया गया है कि इस निधि का उपयोग अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्रों में गरीबी उन्मूलन की उपलब्धियों को समेकित और विस्तारित करना, व्यापक रूप से ग्रामीण पुनरुद्धार को बढ़ावा देना आदि क्षेत्रों में किया जाएगा.
इसके साथ ही, इस निधि से जातीय विकास के लिए नीति प्रणाली में और सुधार किया जाएगा, सामंजस्यपूर्ण गांवों के निर्माण को आगे बढ़ाया जाएगा, अल्पसंख्यक जातीय व्यापार और उत्पाद उद्योगों में सुधार किया जाएगा, और अल्पसंख्यक जातीय हस्तशिल्प ब्रांडों के विकास की पदोन्नति की जाएगी. उद्देश्य है कि चीनी अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्रों के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा मिलेगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/