भारतीय टेलीकॉम कंपनियों ने देश में 5जी सर्विसेस शुरू करने का तीन साल का लक्ष्य छह महीने में हासिल कर लिया. अब सरकार प्रमुख सेगमेंट में 5जी एप्लिकेशन अपनाने को बढ़ावा दे रही है. दूरसंचार विभाग (डॉट) के अतिरिक्त सचिव वीएल कांता राव ने बुधवार को ये जानकारी दी.
राव मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में ‘इंडिया इवनिंग’ कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘भारत में 5जी नेटवर्क की तेज शुरुआत से पता चलता है कि टेलीकॉम कंपनियों ने इसके लिए पर्याप्त अवसर देखे हैं. वे अब तक 350 से ज्यादा शहरों में एक लाख जगहों पर इसके लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित कर चुकी हैं.
साल के आखिर तक पूरे देश में 5जी नेटवर्क: राव के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि इस साल के अंत तक देश के अधिकांश शहर 5जी नेटवर्क से कवर हो जाएंगे. रिलायंस जियो और भारती एयरटेल देश में 5जी सर्विसेस शुरू कर रही हैं. ये कंपनियां इस मामले में एक-दूसरे से होड़ करती नजर आ रही हैं.
पर वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल पिछड़ीं
राव ने कहा कि कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया फंड की व्यवस्था होने का इंतजार कर रही है. इसके बाद वह भी 5जी सेवा शुरू करने के लिए पूंजी लगाएगी. दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव कह चुके हैं कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अप्रैल 2024 तक 5जी सेवाएं शुरू कर देगी.