नोएडा: कोर्ट के आदेश पर 29 मामलों में जब्त 547 लीटर अवैध शराब नष्ट

नोएडा, 31 जुलाई . Police कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अंतर्गत आने वाले थाना फेस-3 Police ने न्यायालय के आदेशानुसार एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 547 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया. यह शराब आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दर्ज कुल 29 मामलों से संबंधित थी, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 4 लाख 10 हजार 400 रुपये आंकी गई है.

यह कार्रवाई Police आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देशों पर चलाए जा रहे “माल निरस्तीकरण अभियान” के तहत की गई. इस अभियान का उद्देश्य न्यायालय द्वारा जब्त अवैध सामग्रियों को नष्ट कर कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना है. अभियान के तहत आज की गई कार्रवाई Police उपायुक्त सेंट्रल नोएडा व अपर Police उपायुक्त सेंट्रल नोएडा के पर्यवेक्षण में तथा सहायक Police आयुक्त सेंट्रल नोएडा प्रथम और प्रभारी निरीक्षक थाना फेस-3 की उपस्थिति में संपन्न हुई.

इस दौरान थाना फेस-3 परिसर में वर्ष 2024 में दर्ज आबकारी अधिनियम के 29 मामलों से जुड़ी अवैध शराब को जेसीबी मशीन की मदद से तोड़कर तथा गड्ढा खुदवाकर मिट्टी में दबा दिया गया. शराब को नष्ट करने की प्रक्रिया पूरी तरह से न्यायालय के आदेशों और नियमानुसार की गई. शराब को नष्ट करने से पूर्व सभी सुरक्षा मानकों और प्रक्रियाओं का पालन किया गया.

Police कमिश्नरेट द्वारा जारी बयान में बताया गया कि अवैध शराब की बिक्री और भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और भविष्य में भी इस प्रकार के मामलों में कठोर कदम उठाए जाएंगे. आम जनता से भी अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना Police को दें. गौरतलब है कि इससे पहले भी करोड़ों रुपए के नशीले पदार्थ को न्यायालय के आदेश पर जब्त कर उन्हें नष्ट किया जा चुका है. Police कमिश्नरेट के अलग-अलग थानों में लगातार ये प्रक्रिया की जाती है.

पीकेटी/डीएससी