Thursday , 30 March 2023

12वीं बोर्ड परीक्षा आज से:शामिल होंगे 52863 स्टूडेंट्स, सीकर जिले में बनाए गए हैं 309 एग्जाम सेंटर, एडमिट कार्ड बोर्ड की साइट पर अपलोड

फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

12वीं राजस्थान बोर्ड की एग्जाम आज 9 मार्च से शुरू हो रही हैं. पहले दिन मनोविज्ञान का पेपर है. जिले में 309 केंद्र बनाए हैं. जिला मुख्यालय पर 8 मार्च से कंट्रोल रूम शुरू हो गया है. दो परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी भी लगाए हैं. एग्जाम सुबह 8.30 बजे से लेकर 11.45 बजे तक होगा. 12वीं में 52863 परीक्षार्थी और 10वीं में 48003 परीक्षार्थी हैं. 10वीं की एग्जाम 16 मार्च से है . 292 केंद्र सरकारी व 17 निजी स्कूलों में बनाए हैं. पांच उड़नदस्ते गठित किए हैं. माध्यमिक शिक्षा डीईओ शीशराम कुल्हरी व एडीईओ हरदयालसिंह फगेड़िया ने बताया कि हर परीक्षा केंद्र पर वीडियो रिकॉर्डिंग होगी.

परीक्षाओं के प्रवेश पत्र बुधवार को ही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए थे. जिन्हें संबंधित स्कूल की ओर से पूर्व में आवंटित आईडी-पासवर्ड से डाउनलोड कर हार्ड कॉपी प्रमाणीकरण के बाद संबंधित परीक्षार्थियों को वितरित की जाएगी. नियमित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित स्कूल प्रधानाचार्य और संव्यपाठी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र सम्बंधित अग्रेषण अधिकारी ( जहां से परीक्षार्थी ने आवेदन पत्र भरा है ) डाउनलोड कर सकेंगे .

Check Also

एक्शन में आईजी, देर संभाग में करवाई नाकाबंदी:अपराधियों-तस्करों में डर पैदा करने देर रात करवाई हथियारबंद नाकाबंदी

संगठित अपराध और वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर ने …