50वां गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, माउंट क्रिकेट क्लब और एचसीए पायनियर जीते (लीड-1)

नई दिल्ली, 28 मई . गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (पंजी.) 2025 का स्वर्ण जयंती संस्करण 28 मई को बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ शुरू हुआ. इस ऐतिहासिक अवसर का उद्घाटन भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने किया, जिन्होंने टूर्नामेंट ट्रॉफी का अनावरण कर आयोजन को और भी गरिमा प्रदान की.

उद्घाटन मैच में माउंट क्रिकेट क्लब ने फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को 27 रन हराया. टॉस जीतकर फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. माउंट क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 167/6 रन बनाए. कप्तान युगल सैनी ने 36 गेंदों में शानदार 55 रन बनाए, जबकि यमित सहारावत ने 36 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के कप्तान ईशान अरोड़ा ने 3 विकेट लेकर 23 रन दिए और शानदार गेंदबाजी की.

लक्ष्य का पीछा करते हुए फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब 140 रन पर ऑल आउट हो गई और 27 रन से मैच हार गई. धन्य नकड़ा (21 गेंदों में 37 रन) और सूरज सतपाल राठौर (30 गेंदों में 32 रन) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम निरंतर साझेदारियां बनाने में असफल रही. माउंट क्रिकेट क्लब की ओर से सक्षम गहलोत (3 विकेट, 21 रन), विशाल राय (2 विकेट, 20 रन) और अभिषेक (2 विकेट, 26 रन) ने कसी हुई गेंदबाजी की.

कीमती मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार युगल सैनी जबकि एसजी फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार ईशान अरोड़ा को दिया गया.

इस आयोजन की शोभा बढ़ाने के लिए डीडीसीए और एकता मिशन के कई प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें सी.के. खन्ना (पूर्व अध्यक्ष, बीसीसीआई), शिखा कुमार (उपाध्यक्ष, डीडीसीए), मंजीत सिंह, शशि खन्ना एवं आनंद वर्मा (निदेशक, डीडीसीए), पवन गुलाटी (पूर्व कोषाध्यक्ष, डीडीसीए), पवन मोंगा (अध्यक्ष, एकता मिशन), संजय मलिक (महासचिव, एकता मिशन) शामिल थे.

दिन के एक अन्य मुकाबले में एचसीए पायनियर ने कोलाज स्पोर्ट्स क्लब को 5 विकेट से हराकर जीत दर्ज की, और वह भी एक ओवर शेष रहते.

एचसीए पायनियर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. कोलाज स्पोर्ट्स क्लब ने सलामी बल्लेबाज समर्थ सेठ की धमाकेदार शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 211/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया. सेठ ने मात्र 67 गेंदों में 120 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल थे. एचसीए पायनियर की ओर से विवेक ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लेकर 36 रन दिए.

जवाब में एचसीए पायनियर की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई, लेकिन विकेटकीपर-बल्लेबाज अश्विनी चिल्लर ने नाबाद 79 रन (39 गेंदों में) की मैच जिताऊ पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे. उन्हें जस्मीत नैन का शानदार साथ मिला, जिन्होंने मात्र 19 गेंदों में 47 रन* (4 चौके, 4 छक्के) बनाकर टीम को जीत की दहलीज पार कराई. एचसीए पायनियर ने लक्ष्य को 19 ओवर में हासिल कर लिया और मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया.

कीमती मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अश्विनी चिल्लर को जबकि एसजी फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार समर्थ सेठ को दिया गया. पुरस्कार वितरण विशाल कात्याल (महासचिव) और मुकुल शर्मा (कोषाध्यक्ष) ने किया .

आरआर/