सांबा, 20 जनवरी . जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों की 50 साल पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बसंतर नदी पर बन रहे पुल से जिले के दो ब्लॉकों के लोग सीधे शहर से जुड़ पाएंगे. इस पुल के बनने से ब्लॉक सुंब और नड के लोगों को फायदा होगा.
दरअसल, इस पुल के बनने से न केवल आवागमन सुगम हो जाएगा, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा. स्थानीय लोगों ने केंद्र सरकार के इस कदम की सराहना की है.
स्थानीय निवासी सोहन लाल शर्मा ने कहा, “इस पुल को लेकर हमारी वर्षों पुरानी मांग थी, जो अब पूरी होने जा रही है. इस पुल के बनने के बाद हमारे ब्लॉक को काफी फायदा होगा. मैं केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस पुल को बनाने के लिए कदम उठाए. इस पुल के निर्माण से शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यवसाय से जुड़े अवसरों में वृद्धि होगी.”
स्थानीय निवासी अशोक कुमार ने कहा, “इस पुल का निर्माण होने से हम काफी खुश हैं, क्योंकि इसको लेकर कई सालों से मांग की जा रही थी. पहले भी कई सरकारें आईं, लेकिन उन्होंने पुल को लेकर कोई कदम नहीं उठाए. हालांकि, अब मोदी सरकार ने हमारे क्षेत्र के बारे में सोचा. इस पुल के बनने से हम काफी खुश हैं.”
उन्होंने बताया कि बारिश के दौरान इस क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी. यहां जगह-जगह कीचड़ जमा हो जाता था. हालांकि, अब पुल बन रहा है, जिसका निर्माण पांच से छह महीने के अंदर पूरा हो पाएगा. मैं इस पुल के निर्माण के लिए पीएम मोदी को आभार व्यक्त करता हूं.
सांबा के डीसी राजेश शर्मा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में समय लगेगा. जब यह पुल बन जाएगा, तो स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. बारिश के समय यहां बाढ़ की समस्या भी पैदा हो जाती है, लेकिन पुल के बनने के बाद लोगों को परेशानियों से निजात मिलेगी.
क्षेत्रवासियों ने उम्मीद जताई है कि यह पुल उनके जीवन को बेहतर बनाएगा और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा.
–
एफएम/