नई दिल्ली, 16 मार्च . लोकसभा चुनाव में इस बार युवा मतदाताओं की संख्या 1.8 करोड़ है. भारतीय चुनाव आयोग के मुताबिक यह संख्या अभी और बढ़ सकती है.
चुनाव आयोग को 13.40 लाख ऐसे युवाओं के फॉर्म मिले हैं, जिनकी उम्र अभी 18 साल नहीं है. लेकिन, वो मतदान तक 18 साल के हो जाएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक इनमें से करीब 5 से 6 लाख युवा, मतदाता सूची में जुड़ सकते हैं.
भारतीय चुनाव आयोग ने इस बार युवा मतदाताओं के आंकड़ों में 20 से 29 साल के वोटर्स के आंकड़े भी जारी किए हैं. इनमें 19.74 करोड़ मतदाता शामिल हैं. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बताया है कि 18 से 19 साल की महिला मतदाताओं की संख्या इस बार 85.3 लाख है.
चुनाव आयोग का कहना है कि इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. महिला और पुरुष मतदाताओं की तुलना करें तो पहले जहां 1,000 पुरुषों के मुकाबले औसतन 928 महिला मतदाता थी, वहीं, 2024 में यह अनुपात बढ़ गया. अब 1,000 पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की औसत संख्या 948 पहुंच गई है.
दिलचस्प बात यह है कि देश के 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से भी ज्यादा है. आयोग ने बताया है कि सेलिब्रिटीज से भी कहा गया है कि वह यूथ को ज्यादा से ज्यादा मोटिवेट करें और लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व में अपनी भागीदारी निभाने आगे आने के लिए प्रेरित करें.
–
पीकेटी/एबीएम