पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आईईडी विस्फोट में 5 लोगों की मौत

इस्लामाबाद, 14 मई . पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान जिले के लाधा इलाके में हुआ, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए.

पुलिस ने कहा कि आईईडी एक घर में लगाया गया था और रिमोट-नियंत्रित डिवाइस से विस्फोट किया गया था, घटना के पीछे के उद्देश्यों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.

विस्फोट के बाद पुलिस और सुरक्षा बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास तलाशी अभियान चलाया.

अभी तक किसी संगठन या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

एसजीके/