गाजियाबाद में फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार

गाजियाबाद, 4 मई . गाजियाबाद के थाना कौशाम्बी पुलिस व साइबर टीम ने फर्जी कंपनी बनाकर खातों में अवैध तरीके से पैसे डाल कर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने उनके कब्जे से 7 मोहरें, 10 मोबाइल फोन, 1 टैब, 41 एटीएम, 5 चैक बुक, 4 वोटर आईडी कार्ड, 4 आधार कार्ड, 4 पैन कार्ड, 2 डीएल व घटना में इस्तेमाल होने वाली 1 गाड़ी बरामद की है.

थाना कौशांबी पुलिस टीम व साइबर टीम ने मुखबिर की सूचना पर फर्जी कम्पनी बनाकर विभिन्न राज्यों व जिलों से खातों में अवैध तरीके से रुपये लेकर ठगी करने वाले 5 अभियुक्तों — आकाश त्यागी, मनोज कुमार, अमरेश कुमार सिंह, नमन जैन और नितिश शर्मा को गिरफ्तार किया है.

पुलिस पूछताछ में पता चला कि गैंग के सभी सदस्य मिलकर फर्जी और गलत पते पर कम्पनी खोलते थे. ये लोग जरूरतमंद लोगों के नाम पर बैंक खाते खुलवाते थे. उन खातों की जानकारी अपने पास रखते थे. जिनके नाम पर खाते होते थे उन्हें कुछ कमीशन के रूप मे पैसे दिए जाते थे.

ये गैंग इन बैंक खातों का प्रयोग अन्य राज्यों से धोखाधड़ी कर लाई गई रकम को रखने में किया करता था.

गैंग सभी खातों का एटीएम कार्ड अपने पास रखता था और जरूरत के वक्त पैसे निकाले जाते थे.

फर्जी कम्पनी बनाने तथा बैंक खाता खुलवाने में जो भी दस्तावेज लगाते थे, उनका पता फर्जी होता था जिससे इन्हें कोई पकड़ नहीं पाता था.

पीकेटी/