अहमदाबाद (Ahmedabad) . गुजरात (Gujarat) पुलिस (Police) ने बीते पांच दिनों के भीतर कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर 2415 मामले दर्ज कर 59188 लोगों से 5.89 करोड़ रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया है. साथ ही 4386 वाहनों को जब्त किया और 4986 लोगों को गिरफ्तार किया है. कोरोना संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस (Police) महानिदेशक आशीष भाटिया ने राज्य के सभी पुलिस (Police) अधिकारियों को सरकार की गाइडलाइन से कड़ाई से अमल कराने के लिए आदेश दिया था.
इसके अंतर्गत राज्य पुलिस (Police) ने नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए प्रभावी कार्रवाई करते हुए 23 दिसंबर से 27 दिसंबर 2020 तक अधिसूचना का उल्लंघन के 2415 मामले दर्ज कर मास्क नहीं पहनने और सार्वजनिक जगहों पर थूंकने पर 59188 लोगों से रु. 58934200 बतौर जुर्माना वसूल किया है. इसके अलावा कर्फ्यू और एमवी एक्ट 207 के प्रावधान के उल्लंघन करने 4386 वाहनों को जब्त किया. साथ ही अधिसूचना का उल्लंघन करने के मामले में 4986 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.