पिछले 24 घंटों में इजरायली हवाई हमलों की वजह से 46 लोगों की मौत, 85 घायल: लेबनान

बेरूत, 3 अक्टूबर . लेबनान में इजरायली हवाई हमलों ने भारी तबाही मचाई है. लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में एयर स्ट्राइक में मरने वालों की संख्या 46 हो गई, जबकि 85 लोग घायल हुए हैं.

मंत्रालय ने कहा कि बालबेक-हर्मेल प्रांत में पांच लोग मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए. नबातिह प्रांत में 23 लोग मारे गए और 41 अन्य घायल हो गए.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने यह भी बताया कि दक्षिण प्रांत में 11 लोग मारे गए और 21 अन्य घायल हो गए.

मंत्रालय के मुताबिक बेका क्षेत्र में छह लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए, जबकि माउंट लेबनान में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.

वहीं इजरायली हवाई हमलों के कारण लेबनान में विस्थापित लोगों की कुल संख्या लगभग 12 लाख हो गई है. लेबनानी मंत्रिपरिषद की डिजास्टर रिस्क मैनेजमेंट यूनिट ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.

बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, विस्थापित लोग अन्य क्षेत्रों में अपने परिवार के साथ रहने को मजबूर हैं. वे, मकान किराए पर ले रहे हैं या सार्वजनिक या निजी जगहों पर शरण ले रहे हैं. वहीं हजारों अन्य लोग सीरिया में प्रवेश कर गए हैं.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक 23 सितंबर से 29 सितंबर तक 234,023 सीरियाई और 76,269 लेबनानी नागरिकों ने सीरियाई क्षेत्र में प्रवेश किया.

रिपोर्ट में कहा गया कि लेबनान में विस्थापित लोगों को रखने के लिए 867 केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 643 अपनी अधिकतम क्षमता तक पहुंच चुके हैं.

23 सितंबर से, इजरायल ने लेबनान में हवाई हमले तेज कर दिए. उसका कहना है कि यह कार्रवाई लेबानानी संगठन हिजबुल्ला के खात्मे के लिए की जा रही है.

पिछले शुक्रवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगर में एक महत्वपूर्ण हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और उसके कई सहयोगी मारे गए. वहीं इस हफ्ते इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में जमीनी सैन्य अभियान भी शुरू कर दिया. इस बीच यहूदी राष्ट्र ने बुधवार लेबनान में अपने आठ सैनिकों की मौत की पुष्टि की.

8 अक्टूबर, 2023 को हिजबुल्लाह ने गाजा में हमास के प्रति एकजुटता जाहिर करते हुए इजरायल पर रॉकेट दागने शुरू किए थे. नवीनतम घटनाक्रम इसी संघर्ष का विस्तार है.

एमके/