लखनऊ, 2 जनवरी . उत्तर प्रदेश सरकार ने शासन स्तर पर बड़े पैमाने पर बदलाव किए हैं. इनमें 46 आईएएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है. इस बदलाव के बाद कई प्रमुख सचिवों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव देखने को मिले हैं. इन फेरबदल से राज्य के प्रशासनिक ढांचे में नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है.
इस बदलाव के तहत संजय प्रसाद को यूपी सरकार ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. प्रसाद को प्रमुख सचिव गृह के पद पर नियुक्त किया गया है. वह वर्तमान में मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रमुख सचिव के पद पर कार्यरत हैं. वह अब गृह विभाग का भी चार्ज संभालेंगे. इससे पहले, संजय प्रसाद मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे और अब उनका नया कार्यभार उनके प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए अहम माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि संजय प्रसाद की तैनाती सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से की गई है.
संजय प्रसाद के अलावा, वैभव श्रीवास्तव को गृह सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. गृह सचिव के रूप में उनकी भूमिका प्रदेश के कानून व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से चलाने की होगी.
अजीत कुमार को सचिव कृषि विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है. कृषि विभाग के सचिव के रूप में उनकी जिम्मेदारी राज्य में कृषि विकास को बढ़ावा देना और किसानों की स्थिति में सुधार करना होगा. अनुज कुमार झा को सचिव नगर विकास बनाया गया है. नगर विकास विभाग के सचिव के रूप में वह शहरी क्षेत्रों में सुधार और विकास कार्यों की निगरानी करेंगे. एमके सुंदरम को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के पद से हटाया गया है. उनकी जगह नए अधिकारी की तैनाती की जा सकती है, ताकि बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की गति तेज हो सके.
इसके अलावा, प्रदेश में कई अन्य आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए गए हैं, जिनमें कुछ अफसरों को नई तैनाती मिली है. कई अफसरों की सेवानिवृत्ति के बाद उनकी जगह नई नियुक्तियां की गई हैं.
–
पीएसके/