जबलपुर, 05 जनवरी . बिना मास्क लगाये घूमने वाले और सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंककर गंदगी फैलाने वाले 63 नागरिकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाकर 13 हजार 4 सौ 50 रूपये जुर्माने के रूप में वसूल कर निगम खजाने में जमा कराई गयी. इसी प्रकार नगर निगम के समस्त अपर आयुक्त, अधीक्षण यंत्री, समस्त कार्यपालन यंत्री, स्वच्छता प्रभारी, स्वास्थ्य अधिकारी, के साथ-साथ निगम के स्वच्छता अभियान में लगे अन्य आला अधिकारियों द्वारा भी शहर की साफ सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ साथ सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों का भी निरीक्षण लगातार किया जा रहा है.
इस दौरान ओडीएफ प्लस-प्लस के मापदण्डों के अनुरूप शौचालयों में बेहतर व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कराई जा रही है, जिससे कि नागरिकों को शौचालयों का उपयोग करने में कोई कठिनाई न हो. सभी चिन्हित शौचालयों में बच्चों के साथ-साथ fिदव्यांगजनों के लिए विशेष रूप से विशेष सुविधाएँ निगमायुक्त अनूप कुमार के द्वारा उपलब्ध कराई गयी है. निगमायुक्त ने शहर के सभी नागरिकों से भी अपील की है कि स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता 2021 के लिए निगम प्रशासन के साथ भागीदारी करें और सकारात्मक फीडबैक देकर जबलपुर (Jabalpur)का नाम नम्बर वन स्थान पर पहुँचाने हेतु अपना बहुमूल्य सहयोग दें. निगमायुक्त ने यह भी अपील की है कि स्वच्छता अभियान की सफलता आप सभी के सहयोग के बिना हासिल नहीं की जा सकती है. इसलिए आप सभी से आग्रह है कि कचरा यहॉं वहॉं न फेंककर घर के डस्टबिन में ही रखें और निगम की कचरा गाड़ी आने पर उसे दें.