New Delhi, 6 अगस्त . तेलंगाना की रेवंत रेड्डी Government ने राज्य में ओबीसी को 42 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की घोषणा की. तेलंगाना Government के इस फैसले का Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने स्वागत किया.
कांग्रेस सांसद और Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि तेलंगाना Government और कांग्रेस ने आज दिल्ली में धरने पर बैठे और President से शिक्षा, रोजगार और स्थानीय Government में पिछड़े वर्गों के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण वाले कानून को मंजूरी देने की मांग की. यह कानून जाति जनगणना के आंकड़ों पर आधारित, संविधान के सामाजिक न्याय के दृष्टिकोण की दिशा में एक बड़ी प्रगति है.
उन्होंने कहा कि मैं India के उन नेताओं का आभारी हूं, जिन्होंने अपना समर्थन व्यक्त किया और आशा करता हूं कि President इस पर ध्यान देंगे और इसे मंजूरी देंगे. यह लड़ाई सिर्फ तेलंगाना के लिए नहीं है. यह हाशिए पर पड़े समुदायों के भारतीयों को सत्ता और प्रगति में उनका वाजिब हिस्सा दिलाने के लिए एक सामूहिक लड़ाई है.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि तेलंगाना की कांग्रेस Government ने शिक्षा, रोजगार और स्थानीय प्रशासन में ओबीसी के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करने वाला एक ऐतिहासिक विधेयक पारित किया है. जाति जनगणना के आंकड़ों के आधार पर यह एक साहसिक कदम है, लेकिन यह विधेयक President की मंजूरी के इंतजार में अटका हुआ है. इसके विरोध में Chief Minister , मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में धरना दिया और तत्काल मंजूरी की मांग की.
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ तेलंगाना की लड़ाई नहीं है, यह हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए न्याय, समानता और उचित प्रतिनिधित्व का राष्ट्रीय आह्वान है. देरी से मिला न्याय, न्याय से वंचित होने के समान है.
–
डीकेपी/