भोपाल (Bhopal) . नए साल यानी 2021 में मध्य प्रदेश कॉडर के 11 अफसरों को प्रमोशन मिलेगा. इसमें से कृषि विभाग के प्रमुख सचिव सहित 4 अफसर प्से प्रमोट होकर अपर मुख्य सचिव बन जाएंगे. इसी तरह सचिव स्तर के 4 अफसर प्रमुख सचिव बनेंगे. जबकि 2005 बैच के 3 अफसर सचिव के पद पर प्रमोट हो जाएंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने इन अफसरों को प्रमोशन देने की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. दो-तीन दिन में इसके आदेश जारी हो जाएंगे. मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में 1990 बैच के अफसर जेएन कंसोटिया, डॉ.राजेश राजौरा, एसएन मिश्रा, अश्विनी कुमार राय और मलय श्रीवास्तव अपर मुख्य सचिव बनाए जा चुके हैं. अब 2021 में इसी बैच के अजीत केसरी, पंकज राग, अशोक शाह और अलका उपाध्याय को पद उपलब्ध होने पर प्रमोट किया जाएगा.
बता दें कि अलका उपाध्याय अक्टूबर 2016 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. जबकि पंकज राग केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी में हैं. नए साल में अपर मुख्य सचिव स्तर के चार अफसर रिटायर हो रहे हैं, ऐसे में मुख्य सचिव वेतनमान में प्रमोशन के लिए चार पद उपलब्ध होंगे. इसी तरह 1997 बैच के अफसर सुखवीर सिंह, मनीष सिंह, राघवेंद्र कुमार सिंह और गुलशन बामरा प्रमुख सचिव पद पर प्रमोट होंगे. इसके लिए डिपार्टमैंटल प्रमोशन कमेटी की बैठक होने की औपचारिकता बाकी है. 2005 बैच के अफसर राहुल जैन, जीवी रश्मि और संजीव सिंह सचिव पद पर प्रमोट होंगे. इनमें जैन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं.