कोयंबटूर . तमिलनाडु में 5 रुपए में अम्मा थाली की लोकप्रियता के बाद अब इसी राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से 10 रुपए में 4 इडली मिलने जा रही है. तमिलनाडु के सलेम शहर में इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. इसका उद्देश्य कोरोना महामारी (Epidemic) की मार के बीच गरीबों को भरपेट भोजन कराना है. भाजपा प्रचार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश कई दिनों से यह तैयारी कर रहे हैं.
अब जल्दी ही मोदी इडली मिलने लगेगी. मोदी इडली बेचने के पोस्टर सलेम शहर के हर चौराहे और गली में लग गए हैं. पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महेश की तस्वीर के साथ ही अन्य जानकारी भी दी गई है. जानकारी के अनुसार, महेश की योजना है कि पूरे सलेम शहर में मोदी इडली के 22 आउटलेट बनाए जाएंगे. 10 रुपए चार इडली के अलावा सांभर और चटनी भी दी जाएगी. यदि यह योजना सफल रहती है तो जल्दी है और आउटलेट खोले जा सकते हैं.