एथेंस, 16 अक्टूबर . एजियन सागर में ग्रीक आइलैंड ‘कोस’ के तट के पास प्रवासियों की एक नाव के डूब जाने से चार लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी ग्रीस के सरकारी मीडिया ने दी.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, “पीड़ितों में दो महिलाएं और दो बच्चें शामिल हैं.
स्थानीय हेलेनिक तटरक्षक बल ने 26 लोगों को बचा लिया है. राहत और बचाव अभियान जारी है.
बता दें कि साल 2015 से ग्रीस, यूरोपीय संघ के देशों में प्रवेश के लिए शरणार्थियों और प्रवासियों के लिए मुख्य एंट्री प्वाइंट रहा है.
ग्रीस उन देशों में से एक है, जहां अफ्रीका, एशिया और मध्य पूर्व के देशों के लोग यूरोपीय संघ में प्रवेश करने के इरादे से पहुंचते हैं. ये लोग अक्सर गरीबी या युद्ध से परेशान होकर अपना देश छोड़ने को मजबूर होते हैं.
पिछले नौ वर्षों में दस लाख से ज्यादा लोग ग्रीक तटों पर पहुंचे हैं. इनमें से अधिकांश लोग अन्य यूरोपीय देशों की ओर अपनी यात्रा जारी रखते हैं.
हालांकि समुद्री मार्ग से जाते हुए कई बार हादसे हुए हैं जिनमें सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है.
ग्रीस के समुद्री तटों के आसपास प्रवासियों की से भरी नावें अक्सर दुर्घटना का शिकार हो जाती हैं.
बता दें इस साल सितंबर में भी एजियन द्वीप समोस के पास तीन लोगों की,समुद्र में डूबने से मौत हो गई थी.
–
पीएसएम/एमके