Wednesday , 29 March 2023

पुलिसकर्मी की पिटाई के 4 आरोपी गिरफ्तार:सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर होने के बाद दर्ज किया था नामजद मामला

धौलपुर .बीते दिनों नादनपुर थाना क्षेत्र के ताजपुरा गांव में जमीनी विवाद को सुलझाने गई पुलिस की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ था. भास्कर द्वारा खबर को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप पर थाना प्रभारी ने नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार देर रात 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

थाना प्रभारी रामावतार बैरवा ने बताया कि गत 24 फरवरी को ताजपुरा गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़े को सुलझाने मौके पर पहुंची पुलिस के साथ एक पक्ष के लोगों ने मारपीट कर दी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा था. थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

पुलिसकर्मी की पिटाई के मामले में नामजद किए गए आरोपियों में से पुलिस ने देर रात को चार आरोपी जतन (60) पुत्र मोहर सिंह, निर्भय (45) पुत्र भभूति, राजेंद्र (53) पुत्र कन्हैया और राम पूजन (35) पुत्र जतन सिंह निवासी ताजपुरा को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिनसे मारपीट में शामिल लोगों की जानकारी कर उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.

Check Also

जिले में नहीं हुए तारबंदी योजना के टारगेट पूरे:एक लाख 92 हजार में से एक लाख दस हजार मीटर हुई तारबंदी

सवाईमाधोपुर जिले में तारबंदी योजना के टारगेट पूरे नहीं हो सके है. जिले को एक …