काठमांडू, 16 सितंबर . नेपाल में सोमवार को 54 देशों के 362 लोगों को पर्वतारोहण की अनुमति दी गई. इनमें 88 महिला पर्वतारोही भी हैं.
नेपाल के पर्यटन विभाग के अनुसार, पर्वतारोहियों में से 308 को 8,163 मीटर ऊंची दुनिया की आठवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मनास्लू पर चढ़ने की अनुमति दी गई है. वहीं 14 लोगों को 8,167 मीटर ऊंची दुनिया की सातवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट धौलागिरी पर चढ़ने की अनुमति दी गई है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, सरकार को परमिट जारी करने से रॉयल्टी शुल्क के रूप में 3,00,525 अमेरिकी डॉलर का राजस्व मिला है. विभाग के निदेशक राकेश गुरुंग ने कहा, “हमने पिछले वर्ष शरद ऋतु में लगभग 1,300 पर्वतारोहियों को अनुमति प्रदान की थी. हमें इस वर्ष भी इतनी ही संख्या में पर्वतारोहियों के आने की उम्मीद है.”
नेपाल में शरद ऋतु में चढ़ाई का मौसम सितंबर में शुरू होता है और नवंबर तक चलता है.
–
आरके/एकेजे